नवंबर 2019
==================================================================================================================================
न्यूनतम समर्थन मूल्य
केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद विवरण वर्ष 2019 हेतु जारी कर दिया गया है जिसमें कॉमन धान की वैरायटी हेतु 1815 रुपए तथा धान ए ग्रेड हेतु 1835 प्रति क्विंटल रेट निर्धारित किया गया है इसी प्रकार मक्का हेतु 1760 प्रति क्विंटल रेट निर्धारित किया गया है!
1 दिसंबर 2019 से 15 फरवरी 2020 तक धान खरीदी की जाएगी तथा 1 दिसंबर 2019 से 31 मई 2020 तक मक्का खरीदी की जाएगी इस वर्ष सरकार का लक्ष्य 85 लाख मैट्रिक टन धान तथा पांच हजार मैट्रिक टन मक्का खरीदने का है!
शहरी स्लम योजना
छत्तीसगढ़ में वनांचल तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल टीम की सफलता के बाद अब शहरों में भी मोबाइल मेडिकल टीम तैनात की जाएगी छत्तीसगढ़ के 13 नगर निगमों में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक स्लम क्षेत्रों में इसकी शुरुआत की जाएगी!
अर्ली बर्ड योजना
छत्तीसगढ़ सरकार ने धान से इथेनाल जैव ईंधन के उत्पादन हेतु स्थापित होने वाले संयंत्रों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है यह प्रसारण अर्ली बर्ड योजना के तहत दिया जा रहा है जिसमें ऐसे प्रथम 6 इकाइयों को दो करोड़ का विशेष प्रोत्साहन अनुदान दिया जाएगा!
नया सर्व भौमिक पीडीएस सिस्टम का क्रियान्वयन
छत्तीसगढ़ में नया सार्वभौमिक पीडीएस सिस्टम का क्रियान्वयन लागू कर दिया गया है जिसके अंतर्गत अंत्योदय राशन कार्ड धारी को 35 किलोग्राम चावल ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से प्रदान किया जाएगा! इसी प्रकार प्राथमिकता वाले राशन कार्ड को एक सदस्य 10 किलोग्राम दो सदस्य 20 किलोग्राम 3 से 5 सदस्य 35 किलोग्राम तथा 5 से अधिक सदस्य को प्रतिशत से 7 किलोग्राम चावल ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध किया जाएगा
अन्नपूर्णा वाले राशन कार्ड धारी को 35 किलोग्राम चावल 10 किलो ग्राम निशुल्क तथा 25 किलोग्राम ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से प्रदान किया जाएगा!
निराश्रित व्यक्तियों को 10 किलोग्राम चावल निशुल्क प्रदान किया जाएगा तथा निशक्तजन व्यक्तियों को 10 किलोग्राम सालन निशुल्क प्रदान किया जाएगा तथा एपीएल कार्ड धारियों को 35 किलोग्राम चावल ₹10 प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्रदान किया जाएगा!
पीडीएस सिस्टम से संबंधित अन्य बातें-
शहरी और गैर अनुसूचित ग्रामीण क्षेत्रों में पुनः केरोसिन वितरण किया जाएगा शहरी तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों में रियायती दरों पर प्रतिमाह 2 लीटर तथा अनुसूचित ग्रामीण क्षेत्रों में 3 लीटर केरोसिन प्रदान किया जाएगा!
रियायती दरों में छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में शक्कर प्रदान किया जाएगा!
आदिवासी अंचलों में 2 किलोग्राम गैर आदिवासी अंचलों में 1 किलोग्राम आयोडीन युक्त नमक प्रदान किया जाएगा!
आदिवासी क्षेत्रों में ₹5 प्रति किलोग्राम की दर से चना प्रदान किया जाएगा!
बस्तर संभाग के प्रत्येक बीपीएल परिवार को चना के साथ 1 किलोग्राम गुण भी प्रदान किया जाएगा!
अटल बिहारी यूनिवर्सिटी बिलासपुर का विभाजन
बिलासपुर छत्तीसगढ़ में स्थित अटल बिहारी यूनिवर्सिटी का विभाजन रायगढ़ में एक नया विश्वविद्यालय शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत रायगढ़, कोरबा तथा जांजगीर के कॉलेज शामिल किए जाएंगे!
भारतीय कृषि उद्यमी अवार्ड 2019
कोंडागांव जिले के डॉ राजाराम त्रिपाठी को वर्ष 2019 हेतु भारतीय कृषि उद्यमी अवार्ड से सम्मानित किया गया! यह पुरस्कार उन्हें
सुखे तथा कम वर्षा वाले क्षेत्रों में सफलतापूर्वक अधिक उत्पादन देने वाली काली मिर्च का आविष्कार करने हेतु!
कड़वाहट रहित स्टिकिया की किस्म का अधिक अविष्कार करने हेतु!
फंगस रोधी तथा कम पानी में अधिक उत्पादित होने वाली सफेद मूसली के अविष्कार हेतु!
नई प्रजाति के ऑस्ट्रेलियन एक पौधे की खोज हेतु प्रदान किया गया!
उपलब्धियां
डॉ राजाराम त्रिपाठी मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के प्रमुख हैं !
केंद्रीय औषधीय कृषि एवं विपणन महासंघ के चेयरमैन हैं!
5 नवंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री के हाथों भारतीय कृषि उद्यमी अवार्ड से सम्मानित हुए!
आनंद समाज लाइब्रेरी , रायपुर
रायपुर स्थित आनंद समाज स्मार्ट लाइब्रेरी देश में अपने मॉडल के रूप में प्रसिद्ध हो गया है लखनऊ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों द्वारा इस स्मार्ट लाइब्रेरी का अवलोकन करने हेतु छत्तीसगढ़ का दौरा किया गया ! इस लाइब्रेरी की स्थापना हेतु गोविंदराव की अगुवाई में आनंद समाज नामक संस्था की स्थापना की गई थी बाद में सन उन्नीस सौ आठ में बैरम जी परटन की मदद से आनंद समाज वाचनालय की स्थापना की गई थी वर्ष 2018 में इस लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार करवाया गया तथा इसे स्मार्ट लाइब्रेरी के रूप में बनाया गया!
सर्वश्रेष्ठ मंत्री 2019 सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा
फेम इंडिया मैगजीन द्वारा देशभर में सर्वश्रेष्ठ मंत्री 2019 हेतु सर्वे करवाया गया जिसमें कुल 21 मंत्रियों का चयन किया गया इन 21 मंत्रियों में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी भी शामिल किए गए!
विभिन्न घोषणाएं
छत्तीसगढ़ के सीएम श्री भूपेश बघेल द्वारा बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर तथा रघुनाथ नगर को ब्लॉक बनाने की घोषणा की गई इसके अतिरिक्त रामानुजगंज में चीतल तथा नीलगाय पार्क बनाने की घोषणा भी की गई!
जांजगीर में 4 नई तहसील बम्हनीडीह, सारागांव, बारद्वार अडभार की घोषणा की गई!
==============================================
=================================================================