*छत्तीसगढ़ लोक संयुक्त भर्ती परीक्षा 2019 तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय सहायक ग्रेड 3 2019 हेतु महत्वपूर्ण*
×××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××*विश्वव्यापी जान तथा www के अविष्कारक तथा प्रवर्तक हैं?
टिम बर्नर्स ली
* याहू गूगल व एम एस एन है?
इंटरनेट साइट
* इंटरनेट क्या है?
कंप्यूटर पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सूचनाओं का तंत्र
* निम्न में से कौन कंप्यूटर पद नहीं है?
एनालॉग
* कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज दिखाई पड़ता है उसे कहते हैं?
होम पेज
* साधारण शब्दों में नेटवर्को का नेटवर्क कहलाता है?
इंटरनेट
* किसी संगठन की वेबसाइट का .com अंश सूचित करता है?
कमर्शियल
* इनमें से कौन सा सर्च इंजन नहीं है?
साइंस डायरेक्ट
* कुछ शोध परियोजना अभिकरण एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी निम्नलिखित में से किस के विकास के लिए उत्तरदायी है?
इंटरनेट
*वे अस्तित्व में आया?
अमेरिका में
* यदि किसी डोमेन नेम के आखिरी में .edu.us है तो यह है?
अमेरिका की एक शैक्षणिक संस्था
* सूचना राजपथ किसे कहते हैं?
इंटरनेट को
* इंटरनेट पर प्रयुक्त स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल है?
TCP /IP
* एचटीएमएल का पूरा रूप है?
Hypertext markup language
* वेब पर किसी खास कंप्यूटर और पूरी साइड की मेन पेज को पहचानता है?
यूआरएल (url)
*कौन सा ऐसा कम्युनिकेशन प्रोटोकोल है जो वेब बेस्ट इंफॉर्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कंप्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टैंडर्ड सेट करता है?
HTTP
* .... एक कंप्यूटर है जो ऐसे इंटरनेट से जुड़ा होता है जो एक स्पेशल वेब सर्वर सॉफ्टवेयर चलाता है और इंटरनेट पर दूसरे कंप्यूटरों को वेबपेज भेज सकता है?
वेब सर्वर
* यूआरएल(URL)hattp://www....में http होता है?
प्रोटोकॉल
* किसी वर्ड डॉक्यूमेंट को वेब पेज पर रूप में सेव करने के लिए क्या करना होगा?
एचटीएमएल के रूप में सेव करना होगा!
* सभी वेबसाइट तथा वेबपेज जो आपने एक समय अवधि में देखे होते हैं की जानकारी मिल जाती है?
हिस्ट्री लिस्ट
* ब्राउज़र है??
इंटरनेट पर वेब पेज सर्च करने वाला सॉफ्टवेयर
* इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर पर सूचना प्राप्त करने की प्रोसेस को कहते हैं
ट्रांसफरिंग
* वेबसाइट एड्रेस या url एक यूनिक नाम होताा है जो वेब पेज पर कीी विशिष्ट.... की पहचान स्थापित करताा है
वेबसाइट
* किसी वेबसाइट को रीलोड करनी है तो बटन दबाएं?
रिस्टोर
* इंटरनेट पर www का अर्थ है ??
वर्ल्ड वाइड वेब
* अधिकांश वेबसाइट में एक मुख्य पेज होता है जो बाकी वेब पेज के लिए डोर वे का काम करता है इसे कहते हैं?
होम पेज
========================================================================
दोस्तों इस थ्योरी की डिटेल विडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल APEX STUDY पर सर्च करें!
https://www.youtube.com/channel/UCbVxUQId1bSxz0c4S-3yrHg?view_as=subscriber